बक्सरमोतिहारीस्वास्थ्य

मोतीहारी : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अन्तर्गत कैंप लगाकर यक्ष्मा रोगियों की हुईं स्क्रीनिंग

महात्मा गाँधी के जन्मदिवस पर क्यूब रूट्स फाउंडेशन मेहसी, चकिया, पिपराकोठी, कोटवा के 150 टीबी मरीजों को लेगा गोद 

आम आदमी भी निक्ष्य मित्र बनकर यक्ष्मा मरीजों को छः महीने तक उपलब्ध करा सकते है पोषण पोटली- डॉ सुनील 

जिले में है 06 हजार 7 सौ 19 टीबी के मरीज

मोतिहारी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अन्तर्गत जिले के चकिया प्रखंड अन्तर्गत परसौनी खेम टॉल प्लाजा, चकिया में कैंप लगाकर यक्ष्मा रोगियों की स्क्रीनिंग की जा रहीं है ताकि टीबी मरीजों का समय पर पहचान एवं इलाज कर इसके प्रसार को खत्म किया जा सके एवं जिले को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

इस सम्बन्ध में जिले के सदर अस्पताल के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया की स्वास्थ्य विभाग एवं क्यूब रूट्स फाउंडेशन के सहयोग से आज स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें 105 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग दोपहर तक की गईं है। उन्होंने बताया की कल 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर क्यूब रूट्स फाउंडेशन के तरफ से मेहसी, चकिया, पिपराकोठी, कोटवा के 150 टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा।

उन्होंने बताया की यह जिले की बहुत बड़ी उपलब्धि है की एकसाथ इतने टीबी मरीजों के बीच पोषण पोटली का वितरण होगा। इसके लिए वृहत पैमाने पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रहीं है। वहीं क्यूब रूट्स फाउंडेशन के सेफ्टी मैनेजर विवेक सिंह ने बताया की आज अधिकारीयों के पहुंचने के पूर्व ही लिस्टिंग व पोषण पोटली को तैयार कर लिया जाएगा।

आम आदमी भी निक्ष्य मित्र बनकर यक्षमा मरीजों को उपलब्ध करा सकते है पोषण पोटली

डॉ सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान अपनी भागीदारी निभाते हुए निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें छः माह तक पोषण पोटली के रूप में संतुलित आहार उपलब्ध करा सकते है।

वर्ल्ड विज़न इंडिया के प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार ने बताया की टीबी मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होने से संतुलित आहार का सेवन नहीं कर पाते हैं। इसलिए उन्हें सहयोग प्रदान की जानी चाहिए। जिला यक्ष्मा केंद्र के अमरेंद्र कुमार ने कहा की जिले के सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की मुफ्त जाँच एवं दवाएं उपलब्ध है। निक्षय मित्र बनने के लिए सबसे पहले communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन करना होगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर क्लिक करें। फिर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए टीबी रोगियों का चयन किया जा सकता है। टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर या जिला यक्षमा केंद्र मोतिहारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

मौके पर डॉ सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, डॉ चन्दन कुमार, डॉ जुबेरिया, डॉ सगीर अशरफ, वर्ल्ड विज़न इंडिया से जीतेन्द्र कुमार, डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइजर, अभिमन्यु कुमार दत्ता, मुकुल कुमार व परसौनी खेम टॉल प्लाजा के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *