मोतीहारी : रेलवे स्टेशन कर्मियों एवं रेल थाना के जवानों को खिलाई गई सर्वजन दवा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

दवा सेवन कर फाइलेरिया से सुरक्षित होंगे रेल कर्मी

वर्ष में एकबार ही खिलाई जाती है डीईसी के साथ अल्बेंडाजोल की गोली 

मोतिहारी। फाइलेरिया (हाथीपाँव) जैसे गंभीर बीमारी से सुरक्षित होने के लिए शनिवार को बापूधाम रेलवे स्टेशन, मोतिहारी परिसर में स्टेशन अधीक्षक दिलीप सिंह, वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, राजकीय रेलथाना मोतिहारी के थानाध्यक्ष श्रीधर कुमार, एएसआई संजय कुमार, स्टेशन चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर रुपेश कुमार, महिला एवं पुरुष जवान, रेलवे यात्रियों सहित 50 से अधिक लोगों को रेलवे स्टेशन परिसर में बूथ लगाकर एवं अनाउंसमेन्ट कर लोगों को जागरूक करते हुए पेशेंट प्लेटफार्म सदस्य भोला पटेल के समक्ष सर्वजन दवा का सेवन कराया गया।

ताकि ये सभी लोग फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से सुरक्षित हो सकें। मौके पर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने दवा का सेवन कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे एमडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम हेतु स्टेशन पर बूथ लगाकर डीईसी एवं अलबेंडाजोल की दवा शारीरिक रूप से स्वस्थ स्टेशन कर्मियों व रेल थाना कर्मियों को खिलाई गईं है। ताकि वे सभी फाइलेरिया से सुरक्षित रहें, उन्होंने इस कार्य हेतु सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -

मौके पर दवा सेवन कार्यक्रम के पूर्व पूछताछ काउंटर से अनाउंसमेन्ट कर लोगों को संदेश दिया गया कि 10 फ़रवरी से जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों, घर पर जाकर सर्वजन दवा खिलाई जा रही है। यह दवा पूर्णतः सुरक्षित है, इसलिए इस दवा को वर्ष में एकबार जरूर सेवन करना चाहिए, सर्वजन दवा में दी जा रही डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कर हम सभी फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बच सकते है।

गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं खानी है दवा

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़ कर सभी स्वस्थ व्यक्ति इस दवा का सेवन अवश्य करें। फाईलेरिया को आम बोल चाल की भाषा में हाथीपाँव कहा जाता है, यह गंभीर बीमारी है जिससे समाज में कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित हो सकता है।

फाइलेरिया के गंभीर होने पर यह व्यक्ति को विकलांग बना देता है। मौके पर पीसीआई डीसी मनोज कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से पप्पू कुमार, सिफार संस्था से डीसी सिद्धांत कुमार, आशा रितु कुमारी, कुमारी तारा सिन्हा व अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें