मुजफ्फरपुर : निजी क्लीनिक पर भी होगी सर्वजन दवा अभियान पर चर्चा, लगेगी मुहर
आईएमए के सदस्य चिकित्सकों की अनूठी पहल
क्लीनिक पर आए मरीजों को फाइलेरिया रोधी दवा खाने की देगें सलाह
मुजफ्फरपुर। सर्वजन दवा अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने में इंडियन मेडिकल एसोशिएशन की मुजफ्फरपुर ईकाई भी शामिल हो चुकी है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार की अध्यक्ष्ता में एक निजी होटल में हुए सम्मेलन में आईएमए सदस्यों को फाइलेरिया और सर्वजन दवा सेवन अभियान के बारे में जागरुक किया गया।
बैठक के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ सीवी कुमार तथा सचिव डॉ सुधीर कुमार ने आश्वासन दिया कि आईएमए के निजी चिकित्सक अपने क्लीनिक पर आने वाले मरीजों से 10 फरवरी से शुरु होने वाले सर्वजन दवा अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खाने की अपील के साथ उनके पुर्जे पर मुहर भी लगाएगें।
बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ के राज्य एनटीडी कोओर्डिनेटर डॉ राजेश पांडेय ने आइएमए चिकित्सकों को फाइलेरिया के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। वहीं डब्ल्यूएचओ के जोनल कोओर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजु ने एमडीए/आइडीए के दौरान दवा की डोज और उसके प्रभाव के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हर घंटे दवा खाने की अपील
पीसीआई के डीएमसी अमित कुमार ने बताया कि जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह से मिली। अखिलेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि वे सर्वजन दवा अभियान के दौरान तीन दिन बूथ लगाने की अनुमति देंगे।
इसके साथ ही जंक्शन पर प्रत्येक घंटे फाइलेरिया रोधी बचाव के लिए आडियो का उद्घोषणा की भी शुरुआत की गई। आईएमए के बैठक के दौरान एसीएमओ सह जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, आईएमए के सचिव डॉ सुधीर कुमार, अध्यक्ष डॉ सीवी कुमार, डॉ डीके सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के डॉ राजेश पांडेय, डॉ माधुरी देवराजु, पीसीआई से डीएमसी अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।