बेतिया। जिले के योगापट्टी, मझौलिया, बैरिया सहित कई प्रखंडों में आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। सीएस डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि 10 फरवरी से अगले 14 दिनों तक जिले के प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर लोगों को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है ताकि लोग सर्वजन दवा सेवन कर फाइलेरिया से सुरक्षित रहें।
2030 तक करना है फाइलेरिया उन्मूलन
सीएस डॉ चौधरी ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद 10 से 15 वर्ष के बाद मनुष्यों में इसका लक्षण दिखाई देता है। जन जागरूकता से 2030 तक फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने लोगों से सर्वजन दवा सेवन करने की अपील की।
दवा सेवन कर लोग हो रहे हैं सुरक्षित
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ हरेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन कर लोग सुरक्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्वजन दवा सेवन से ही फाइलेरिया का उन्मूलन सम्भव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोग फाइलेरिया से बचने के लिए दवा का सेवन करें। उन्होंने बताया कि दवा खाने से शरीर के अंदर मरते हुए कीड़ों की वजह से कभी-कभी किसी व्यक्ति को सिर दर्द, बुखार, उल्टी, बदन पर चकते एवं खुजली हो सकती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह स्वत: दो-एक घंटे में ठीक हो जाता है।