बिहारबेतियास्वास्थ्य

परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी रथ रवाना 

जिला स्वास्थ्य समिति से सारथी रथ रवाना, सभी 18 प्रखंडों में 5 दिन चलेगा  

पुरुष नसबन्दी एवं महिला बंध्याकरण बढ़ाने का होगा सफल प्रयास: डीसीएम

बेतिया। जिले की बढ़ती जनसंख्या पर रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया से डीसीएम राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ रवाना किया। डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के सभी पीएचसी में 5 दिन सारथी रथ प्रचार- प्रसार करेगा। आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबन्दी हेतु प्रेरित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते जनसंख्या में कमी लाने का सफल प्रयास किया जाएगा।

दम्पति सम्पर्क एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का होगा आयोजन

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी आमजन तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत जिले में 14 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा और 17 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर इच्छित परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी सेवा प्रदान की जाएगी। 

परिवार नियोजन कराने पर मिलता है आर्थिक लाभ

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है। जबकि महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए दी जाती है।

उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत अंतरा, गर्भनिरोधक गोलियां, माला एन, कंडोम के बारे में आशा, एएनएम द्वारा जागरूक करते हुए समझाकर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर डीसीएम राजेश कुमार, डॉ आर एस मुन्ना, डीपीसी अमित कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रताप सिंह कोशियारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *