– प्रभारी सीएस डॉ श्रवण पासवान ने दिखाई हरी झंडी
– सदर अस्पताल से सारथी रथ को किया गया रवाना
– जिला में 30 सारथी रथ प्रखंडों में करेंगे प्रचार-प्रसार
– महिला बंध्याकरण से बहुत आसान है पुरुष नसबंदी
मोतिहारी। बढ़ती जनसंख्या पर रोक एवं परिवार नियोजन कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल परिसर मोतिहारी से प्रभारी सीएस सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ रवाना किया। इस मौके पर डॉ पासवान ने बताया कि सारथी रथ रवाना करने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या पर रोकथाम हेतु लोगों को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबन्दी पर जागरूक करना है। डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में 30 सारथी रथ अगले 5 दिनों तक प्रचार-प्रसार करेंगे। डीसीएम नन्दन झा ने कहा कि आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है की महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबन्दी हेतु जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करें।
महिला बंध्याकरण से आसान है पुरुष नसबंदी:
डॉ श्रवण कुमार पासवान ने कहा कि महिला बंध्याकरण से आसान है पुरुष नसबंदी। पुरुष नसबंदी के बाद किसी भी तरह की शारीरिक या यौन कमजोरी नहीं आती है। यह पूरी तरह सुरक्षित और आसान है। लेकिन अधिकांशत: पुरुष अभी भी इसे अपनाने में हिचकिचा रहे हैं। समुदाय में अभी भी पुरुष नसबंदी से संबंधित जानकारी का अभाव है।
योग्य दम्पतियों से होगा सम्पर्क:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम नंदन झा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार नियोजन हेतु प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत जिले में 14 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा और 17 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। नंदन झा ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए प्रोत्साहन दिया जाता है। महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए दिया जाता है। मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत अंतरा, गर्भनिरोधक गोलियां, माला एन, कंडोम आदि सहज उपलब्ध है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नन्दन झा, डीपीसी भारत भूषण, डैम अभिजीत भूषण, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे, यूनिसेफ़ से धर्मेंद्र कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, सी3 के आदित्य राज, सीफार के सिद्धांत कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।