बक्सरबिहार

DM की अध्यक्षता में ICDS की हुई समीक्षा बैठक, विभिन्न पैरामीटर में कम प्रगति प्राप्त करने वाले LS चिन्हित करते हुए मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आईसीडीएस की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया कि विगत माह नवंबर 2024 के टीएचआर वितरण से पूर्व न ही सभी आम जनों, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं न ही सार्वजनिक रूप से सूचना का प्रकाशन कराया गया, जो अत्यंत खेदजनक है।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० बक्सर को निर्देशित किया गया कि माह दिसंबर 2024 के वितरण से पूर्व निश्चित रूप से टी०एच०आर० तिथि को सार्वजनिक करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि पारदर्शी रूप से वितरण किया जा सके। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक कुल 07 आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० बक्सर को विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० बक्सर एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि टी०एच०आर० वितरण में जो सामग्री वितरित किया जाता है, उसकी मात्रा एवं अन्य सूचना सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे।

पोषण ट्रैकर ऐप में शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रगति असंतोषजनक है, इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० बक्सर से स्पष्टीकरण किया गया। साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पोषण ट्रैकर ऐप के सभी मानको में शत प्रतिशत प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० बक्सर को निर्देशित किया गया कि नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु जहां भूमि अब तक प्राप्त है, इस संबंध में अपर समाहर्ता बक्सर से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह अक्टूबर 2024 में बक्सर जिला का रैंक काफी कम है। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला पर्यवेक्षिका के कार्यों का अनुसरण करते हुए रैंकिंग निर्धारित करेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना माह अक्टूबर 2024 में परियोजना कार्यालय ब्रह्मपुर में सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर द्वारा बताया गया कि बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनने के कारण योजना में प्रगति धीमी है। निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालयों में आधार कार्ड केंद्रों के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत असंतोषजनक प्रगति रहने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर से स्पष्टीकरण किया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने परियोजना अंतर्गत विभिन्न पैरामीटर में कम प्रगति प्राप्त करने वाले महिला पर्यवेक्षिकाओं को चिन्हित करते हुए मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *