बिहारबेतियास्वास्थ्य

बेतिया : डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी से बच्चों के बचाव को हो रहा है नियमित टीकाकरण

सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रहा है टीकाकरण 

मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत भी बच्चों को टीका लगाया जाता है

बेतिया। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्र के साथ ही सेशन साइटों पर अभियान चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 0-5 वर्ष तक के बच्चों को डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है।

टीकाकरण के सम्बन्ध में जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने कहा कि शिशु के स्वस्थ शरीर एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समय पर नियमित टीकाकरण जरूरी है। वहीं डीआईओ अवधेश सिंह ने बताया कि बच्चों का डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, टेटनेस, पोलियो, टीबी व खसरा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। 

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण की व्यवस्था

बेतिया, सिकटा, रामनगर, योगापट्टी, गौनाहा के धंनौजी, नौतन के आंगनबाड़ी संख्या 126 में नियमित टीकाकरण एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जा रहे हैं।

डीआईओ ने कहा कि नियमित टीकाकरण का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रशिक्षित नर्स के द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान संचालित किया जाता है। जो पूर्णतः निःशुल्क होता है। वहीं टीकाकरण साइटों का निरीक्षण भी विभागीय टीम के द्वारा किया जाता है।

सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान के जरिए भी बच्चों को टीका लगाया जाता है। मिशन इंद्रधनुष अभियान में नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को टीडी-1, टीडी-2 व बूस्टर टीडी के टीके लगाए गए। 1469 सत्रों पर अभियान चलाकर जिले के 12562 बच्चे एवं 2937 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हेतु लक्षित किया गया था। 

सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण

सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण बेहद जरूरी होता है। इसे अवश्य कराना चाहिए। जिले के सभी प्रखंडों में जागरूक करते हुए प्रचार- प्रसार कर बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *