22 सितंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
सीतामढ़ी। जिले में 22 सितंबर से होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सहयोगी संस्थाओं के साथ तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में आज जी एन एम स्कूल डुमरा के सभागार में पोलियो टीओटी का आयोजन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी ब्लॉक के नोडल पदाधिकारी समलित हुए।
सभी को आगामी पल्स पोलियो चक्र के लिए शत प्रतिशत टीकाकर्मी एवम सुपरवाईजर का उन्मुखीकरण करने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार के द्वारा दिया गया। डब्लू एच ओ के एसएमओ डॉ आनंद गौतम के द्वारा वर्तमान टीकाकरण की परिस्थिति को बताया गया।
उन्होंने कहा की ये पोलियो टीकाकरण चक्र 2 साल बाद जिले में हो रहा हैं। इसलिए 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चो को पोलियो की 2 खुराक लेना आवश्यक हैं। मौके पे उपस्थित एसएमसी कुमार अभिषेक और नवीन कुमार ने बताया की सभी उच्च जोखिमता वाले क्षेत्रों का इस चक्र में विशेष ध्यान देते हुए उन सभी जगह के बच्चो का शत प्रतिशत टीकाकरण करना हैं। मौके पे राजेश कुमार झा, सोहन कुमार, अरविंद कुमार, अमन कुमार, यूनिसेफ के सभी बीएमसी और डब्लू एच ओ के मॉनिटर उपस्थित थे।