बिहारमुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

मुजफ्फरपुर : जनप्रतिनिधि स्वयं एमडीए की दवा खाकर तोड़ेंगे ग्रामीणों का भ्रम

महदैया पंचायत की मुखिया गुड्डी देवी ने किया ऐलान

रैली निकालकर किया ग्रामीणों को जागरूक

मुजफ्फरपुर। महदैया पंचायत के मधुबनी गांव में जनप्रतिनिधियों ने स्वयं एमडीए की दवा खाकर ग्रामीणों का भ्रम तोड़ने की ठानी है। इसके साथ वह अपने आस पड़ोस के गांव के जनप्रतिनिधियों से भी पहले  दवा खाने की अपील करेगेंं।

मधुबनी गांव की मुखिया गुड्डी देवी ने बताया कि फाइलेरिया पर दुर्गा और पार्वती फाइलेरिया नेटवर्क मेंबर के सदस्यों ने हमारा उन्मुखीकरण किया। इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए हमने यह निश्चय किया है कि ग्रामीणों का भ्रम तोड़ने के लिए पहले हम स्वयं दवा खाएगें। वहीं पैक्स अध्यक्ष शिव चंद्र प्रसाद ने सभी सदस्यों के माध्यम से जागरूकता फैलाने की बात कही।

जनप्रतिनिधियों के साथ निकली रैली

10 फरवरी से सर्वजन दवा अभियान के तहत दवाओं के सेवन व फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एपीएचसी से लेकर पंचायत भवन तक गयी।

इस दौरान फाइलेरिया मरीज, ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों ने तख्तियों व नारों के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाई। मौके पर नेटवर्क मेंबर पूनम, कामनी, आबदा खातून, जिला पार्षद तेज नारायण सहनी, पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद, वार्ड मेंबर रूपा कुमारी, मुखिया गुड्डी देवी, पंच पूजा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *