मुजफ्फरपुर : फाइलेरिया मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए जनप्रतिनिधि ने की बैठक
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी उपलब्ध है दवाएं
फाइलेरिया के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का होगा निदान
मुजफ्फरपुर. मीनापुर प्रखंड के मड़ैया गांव में शुक्रवार को एक बैठक थोड़ी विशेष थी. यह उस गांव की मुखिया गुड्डी देवी ने उन फाइलेरिया मरीजों के लिए किया था, जिन्हें अभी तक कोई भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पायी थी.
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए मुखिया ने गांव में ही फाइलेरिया रोगियों के गंज बाजार नेटवर्क मेंबर्स और शंकर नेटवर्क मेंबर को भी बैठक में शामिल किया. वहीं इस ग्रुप के फाइलेरिया ग्रस्त मरीजों ने किस तरह सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठा कर अपनी बीमारी और जिंदगी को आसन किया बतलाया.
मुखिया गुड्डी देवी ने कहा कि इस गांव में जितने भी फाइलेरिया मरीज हैं अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं, जो इस बीमारी को लेकर उतने जागरूक नहीं है उन्हें जागरुक कर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.
मुखिया ने बताया कि अब ऐसे मरीजों के साथ भी बैठक होगी और उन्हें समझाया जाएगा कि इस गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। जिसमें आकर वह अपना इलाज करवा सकते हैं इसमें कोई पैसा नही लगेगा और फ्री में इलाज होगा. फाइलेरिया से बचाना है तो सभी लोगों को फाइलेरिया के लिए जागरूक होना पड़ेगा.
सीएचओ प्रमोद कुमार ने बताया कि हमारे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सभी बीमारियों की दवा उपलब्ध है. बीपी शुगर की जांच की सुविधा भी है, आप लोग सभी गांव के लोगों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि इसमें फाइलेरिया के साथ-साथ और अन्य बीमारी की भी दवा फ्री मिलती है. गर्भवती महिलाओं की जांच की भी व्यवस्था है.
वहीं गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि इस गांव में फाइलेरिया मरीजों का एक नेटवर्क है जिससे कि लोगों में जागरूकता हुई है और बीमारी में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग खुद इस बीमारी को लेकर जागरूक नहीं होंगे तब तक यह बीमारी खत्म नहीं हो सकता है.