बिहारबेतियास्वास्थ्य

बेतिया : सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान

जनप्रतिनिधि, विकास मित्र व जीविका दीदियों के साथ की जा रही है बैठक 

10 फ़रवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

बेतिया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वजन दवा सेवन अभियान जिले में 10 फ़रवरी से संचालित होगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्थान पीसीआई, पिरामल व अन्य द्वारा जनप्रतिनिधि, विकास मित्र व जीविका दीदियों के साथ बैठक की जा रही हैं।

पीसीआई के जिला प्रतिनिधि बिपिन कुमार ने बताया कि बैरिया प्रखंड के ज्ञान जीविका महिला संकुल संघ कार्यालय (सीएलएफ) में आयोजित बैठक में शामिल होकर दीदीयों को एमडीए प्रोग्राम के बारे मे जागरूक किया गया। 

पिरामल प्रतिनिधि श्यामसुन्दर कुमार ने बताया कि पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों/कर्मियों, मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, हल्का कर्मचारी, रोजगार  सहायक, किसान सलाहकार, आईसीडीएस विभाग, महिला पर्यवेक्षिका और शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य से मिलकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

जनधारण को जागरूक किया जाना जरूरी

सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जन साधारण को जागरूक किया जाना जरूरी है। तभी लोग आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वजन दवा देने पर लोग सेवन करें। जिले के डीभीडीसीओ डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित करने के उद्देश्य से नाइट ब्लड सर्वे के दौरान रात 8:30 से 12 बजे के बीच 10 हजार 8 सौ लोगों के रक्त के नमूने लिए गए थे जिनका माइक्रोस्कॉपी का रिपोर्ट आ रहा है।

उन्होंने बताया कि माइक्रो फाइलेरिया दर 1 प्रतिशत या अधिक होने पर सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के प्राइमरी, मध्य व उच्च विद्यालय में भी बच्चों को दवा सेवन कराया जाएगा। इस बात का ध्यान रखना है। वहीं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी उम्र के अनुसार डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलायी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *