बेतिया : गर्भवती महिलाओं को हो सकता है टीबी का खतरा, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बेतिया। हर महिला के लिए मातृत्व एक बेहद सुखद अहसास होता है। लेकिन कई बार यह काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। अगर गर्भावस्था में कोई गम्भीर रोग के लक्षण हो तो, ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर होने वाले रोग की इलाज कराई जाए। ये बातें  सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने कही। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीबी का होना बेहद खतरनाक होता है। गर्भावस्था में महिलाओं को संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए।

किसी भी प्रकार के रोगग्रस्त बीमार लोगों के सम्पर्क में आने से बचना चाहिए। टीबी के लक्षण -दो हफ्ते से ज्यादा समय से बुखार, बलगम वाली खाँसी, वजन में कमी इत्यादि लक्षण महसूस हो तो लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वहीँ डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि गर्भावस्था में टीबी के कारण बच्चे पर भी खराब असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि अगर टीबी के लक्षण हो तो छुपाने की जगह चिकित्सक से खुलकर बातें करें। टीबी का सही समय पर इलाज जच्चा बच्चा की सुरक्षा हेतु बहुत जरूरी है।

गर्भावस्था में भी होती है टीबी की जाँच

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि गर्भावस्था में टीबी की स्किन टेस्ट तथा टीबी ब्लड टेस्ट दोनों सुरक्षित हैं। इसके अलावा बलगम की जांच और फेफड़ों का एक्सरे किया जाता है। गर्भवती महिलाओं में टीबी का सही समय पर पता चल जाने से इलाज संभव है।

गर्भवती के टीबी का इलाज नहीं होने से शिशु को भी टीबी की संभावना रहती है।उन्होंने बताया कि इलाजरत होने पर दवा को बीच में नहीं छोड़ा जाना चाहिए अन्यथा यह गंभीर हो जाता है।सरकारी अस्पताल में निः शुल्क दवा व जाँच उपलब्ध है- जब तक टीबी पूरी तरह से न छूटे दवा को बंद न करें।

- Advertisement -

टीबी संक्रमित के संपर्क में आने से बचें गर्भवती महिलाएं

केएचपीटी लीड मेनका सिंह ने बताया गर्भवती महिलाओं के टीबी संक्रमित होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें घर में टीबी के किसी अन्य व्यक्ति के लगातार संपर्क में आने, टीबी संक्रमित क्षेत्र में रहने, एचआईवी होने, कुपोषित तथा बहुत अधिक वजन कम होने, शराब व मादक पदार्थ जैसे सिगरेट, गुटखा सेवन शामिल हैं।

टीबी के कुछ ऐसे लक्षण आमतौर पर जाहिर होते हैं जिसके दिखने पर टीबी जांच आवश्यक है। इनमें एक सप्ताह से अधिक समय तक खांसी रहना, तेज बुखार रहना, भूख की कमी, बहुत अधिक थकान तथा लंबे समय तक अस्वस्थ रहना, बलगम में खून आना तथा गर्दन की ग्रंथियों में सूजन व दर्द रहना है।

बरतनी चाहिए सावधानियां

खांसी या छींक आने पर हमेशा अपना मुंह और नाक ढक लें। ट्रेन, बस, स्टेशन आदि जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें। घर की खिड़कियों, रौशनदान को खोलें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें