डुमरांव +2 राज उच्च विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार पाने पाने वाले को मिला प्रोत्साहन राशि
डुमरांव। प्लस टू राज उच्च विद्यालय में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स (बीआइसी) पटना शाखा कार्यालय के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह विद्यालय की बीआइएस मेंटर डा. कविता कुमारी की देख रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनुराग मिश्र ने की।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अभिषेक पांडेय एवं आकाश ओझा, द्वितीय पुरस्कार आदित्य कुमार एवं अखिलेश कुमार, तृतीय रिमा कुमारी और शिक्षा कुमारी, चतुर्थ पुरस्कार अमीत कुमार एवं प्रकाश कुमार को दिया गया। अन्य प्रतिमागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार पाने पाने वाले को क्रमशः 1000, 750, 500 एवं 250 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप दिया गया।
निर्णायक मंडल की मूमिका में ब्रजेश कुमार चौबे, अभिमन्यु प्रताप सिंह, तेजप्रताप कुमार थे। मौके पर रीना कुमारी, अभ्यानंद प्रजापति, श्री कृष्ण बिहारी प्रसाद, संतोष उपाध्याय, उमेश ओझा, संजय रंजन सिन्हा उपेन्द्र यादव, श्वेता कुमारी, सुमन कुमारी, कृष्ण कुमार ओझा, राजेश गुप्ता थे।