मोतिहारी : पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से टीबी मरीजों की जांच में आई तेजी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

अनुमण्डलीय अस्पताल ढाका में हुआ हेल्थ कैंप का आयोजन

70 मरीजों की हुई जांच जिसमें 14 टीबी पॉजिटिव

काफ़ी कम समय में हो रही है मशीन से टीबी स्क्रीनिंग

मोतिहारी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के टीबी रोगियों को चिह्नित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टेबल एक्स रे मशीन से उपलब्ध करायी गयी है । जिससे शरीर में छिपे हुए टीबी का पता आसानी से लगाया जा ऱहा है।

- Advertisement -

अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिले के अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में वर्ल्ड विज़न इंडिया के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अल्ट्रा पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन से टीबी मरीजों का आसानी से पहचान की गई।

वर्ल्ड विजन के डिस्ट्रिक्ट लीड रामजनम सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार के पांच जिले – मोतिहारी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, पूर्णिया और सारण, में चलाया जा ऱहा है जिसमें मोतिहारी बिहार का पहला जिला हैं जहाँ सबसे पहले इस पोर्टेबल मशीन से स्क्रिनिंग कैम्प लगाकर शुरू किया गया हैं इस हेल्थ कैम्प में कई तरह का जांच किया जा रहा है.

जैसे ब्लड शुगर, बी पी, एच आईवी , वेट, हाइट की जाँच की जा रहीं है।वर्ल्ड विज़न के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा,सुमित कुमार पांडेय ने बताया की कैम्प मे 70 पेशेंट का एक्सरे किया गया जिसमें 14 टीबी के रोगी पाये गये है।टीबी रोगियों के बलगम भी संग्रह कर टेस्टिंग के लिये भेजा गया है।

मेडिकल कैंप लगाकर हो रहीं है लोगों की जांच

जिले के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया की 2 माइन 2.1पोर्टेबल एक्स-रे मशीन पूर्वी चंपारण को मिला है। उन्होंने बताया की यह राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन है जो C19 प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार के द्वारा यह  मुहैया कराई गई है, इससे जिले के ग्रामीण कस्बे के लोगो को जो किसी कारण वश ज्यादा दूर अस्पताल जाकर इलाज नहीं करा सकते है,।

उनलोगो को घर, के आसपास, सामुदायिक क्षेत्र में ही मेडिकल कैंप लगाकर आशा, स्वास्थ्य कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूक कर लोगो का निः शुल्क टीबी की जांच कराई जा रही है।उन्होंने बताया की इस मशीन का लाभ जिले के लोगो को मिलना शुरू हो गया है।

राज्य से चाई के स्टेट लीड अमरजीत प्रभाकर, वर्ल्ड विज़न इंडिया के डेटा एनालिस्ट सुशांत कृष्णा झा, डिस्ट्रिक्ट लीड रामजन्म सिंह के द्वारा कैम्प का निरक्षण किया गया।वहीं कोऑर्डिनेटर मिथलेश कुमार, आदर्श कुमार, रेडियो ग्राफर महमूद सैफ अली मौके पर उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें