spot_img

मुजफ्फरपुर : नाईट ब्लड सर्वे के लिए जिले में जगह चिन्हित, लैब टेक्नीशियनों को मिल रहा प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें

जिले में प्रसार दर का लग सकेगा पता, कुल 40 जगहों पर होगा नाईट ब्लड सर्वे  

सोमवार को लैब टेक्नीशियन के पहले बैच का हुआ प्रशिक्षण 

मुजफ्फरपुर। जिले में नाईट ब्लड सर्वे के सफल संचालन के लिए सोमवार को एसकेएमसीएच कैंपस में लैब टेक्नीशियन के पहले बैच का प्रशिक्षण समाप्त हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने लैब टेक्नीशियन को मुख्य रूप से रक्त के नमूनों की जांच के तरीकों और स्लाइड के बनाने, उसकी स्वच्छता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस जांच के लिए सैंपल रात में 8 बजे के बाद और 12 बजे से पहले लिया जाएगा।

इस दौरान काम करने में काफी सजग रहना होगा, ताकि कोई भी नमूना बेकार नहीं जाए। पूरे जिले में नाईट ब्लड सर्वे के लिए 40 साइट बनाए गए हैं। जिनमें से 20 स्थायी और 20 अस्थायी साइट होंगे। प्रत्येक साइट पर कम से कम 300 लोगों का सैंपल लिया जाएगा। जिससे फाइलेरिया के वास्तविक प्रसार दर का पता लगाया जा सके। डॉ सतीश ने बताया कि मंगलवार को पटना में स्टेट टीओटी भी दिया जाएगा। 

एनबीएस साइट का कर रहे सर्वे, किया जागरूक

जिले में नाइट ब्लड की तैयारी को पुख्ता करने के लिए उसके स्थाई साइट पर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार ने कांटी के सेरुकाही गांव में मजारी कमेटी और वहां के सरकारी स्कूल में लोगों को एनबीएस के लिए जागरूक किया।

अपील में लोगों से नाईट ब्लड सर्वे में  सहयोग की भी अपील की गयी। प्रशिक्षण के मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, एसकेएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी के एचओडी डॉ पूनम, भीबीडीसी पुरूषोत्तम कुमार, पीरामल के डीटीएल राकेश कुमार, डोलोन, राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें