मुजफ्फरपुर : नाइट ब्लड सर्वे में लोगों ने दिखाई दिलचस्पी तो पहले दिन चार हजार से ज्यादा सैंपल हुए कलेक्टेड
कुल 40 सत्र स्थलों पर हो रहा नाइट ब्लड सर्वे, सोते घरों में जागरूकता का पलक खोल फाइलेरिया रोगियों ने दिलाया सैंपल
स्थनीय जनप्रतिनिधियों का भी मिल रहा सहयोग
मुजफ्फरपुर। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रोग के प्रसार का आकलन करने के लिए गुरुवार को सभी प्रखंडो में नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की गयी। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत पहले दिन 40 साइट पर 4 हजार से ज्यादा ब्लड सैंपल इकठ्ठा किए गए। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को शुरु हुए इस कार्यक्रम में चिन्हित सत्र स्थल के लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। 40 साइटों में 20 साइट ऐसे हैं जहां पहले भी नाइट ब्लड सर्वे किया जा चुका है।
स्थानीय लोगों में पहले से ही फाइलेरिया और नाइट ब्लड सर्वे के बारे मे जानकारी है। एकत्रित किए गए सैंपल के स्टैंनिंग का कार्य भी चालू हो चुका है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी काफी मिला। सारे सत्र स्थलों पर एक उत्सवी माहौल देखने को मिला।
भीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जहां जहां मानक से कम सैंपलिंग हुई है वहां स्वास्थ्य कर्मी आशा और आंगनबाड़ी दीदीयों के साथ लोगों को सैंपल देने के लिए प्रेरित कर रही है। सत्र स्थल पर जागरूकता और लोगों को प्रेरित करने में पीरामल की ईएसओ डोलोन प्रमाणिक भी मौजूद थी।
बंद घरों का फाइलेरिया रोगियों ने खटखटाया दरवाजा
डॉ सतीश कुमार ने बताया कि मुशहरी एवं मीनापुर में फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के मेंबर ने नाइट ब्लड सर्वे के कार्यक्रम में अलग मिसाल पैदा की है। पहले दिन के घटते सैंपल में मुशहरी के द्वारका नगर में भगवती पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की मेंबर प्रभा कुमारी, प्रमिला देवी, महादेव पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की नीतू देवी,
रेखा देवी ने घर-घर जाकर सोते लोगों को जगाया और सत्र स्थल पर आकर सैंपल दिलवाया। इससे सैंपल के लिए मानक लोगों को पूरा किया जा सका। यह पेशेंट सपोर्ट मेंबर नाइट ब्लड सर्वे के लिए पहले से ही लोगों में जागरूकता फैला रहा है।