बक्सरबिहार

पशु गणना कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से 25 नवम्बर से होगा सभी घरों HH, HHE एवं Non-HHE

बक्सर। प्रखंड कार्यालय परिसर बक्सर स्थित PNB Rseti प्रशिक्षण केन्द्र में जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में 21वीं पशु गणना 2024 के जिला नोडल डॉ. अनिल कुमार द्वारा बैच बनाकर 21वीं पशु गणना क्रियान्वयन हेतु सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, प्रवेक्षको एवं प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया।

21वीं पशु गणना कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से दिनांक 25 नवम्बर 2024 से सभी घरों HH, HHE एवं Non-HHE का किया जाना है एवं इसे माह फरवरी 2025 तक समाप्त कर लेने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

इस कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु प्रगणकों द्वारा प्रत्येक घरों से जानकारी इकट्ठा की जाएगी और उसे ऐप के माध्यम से उनके द्वारा भरा जाएगा साथ ही घरों को चिह्नित भी किया जाएगा l पशु गणना कार्य हेतु 01 जिला नोडल के देख रेख में 16 पर्यवेक्षको के अन्दर 134 प्रगणकों के मदद से इस कार्य को सम्पन्न किया जाना है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *