बक्सरबिहार

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत “हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान” के समापन समारोह का आयोजन

बक्सर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, बक्सर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत “हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान” के समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष, बक्सर में किया गया।

स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं सतत् उपयोग के प्रति जागरूकता बढाने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता है। विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर 2024 तक विश्व मानवाधिकार दिवस तक इस अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मती, उचित रख रखाव तथा सौदर्यीकरण पर बल प्रदान किया गया। समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता यथा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सामुदायिक स्वच्छता परिसर के बेहतर संचालन हेतु श्रीमती राजकुमारी देवी, माननीय मुखिया पंचायत सिमरी, बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मी श्री राजभर बिलास, पंचायत- नागपुर, प्रखंड- राजपुर, शौचालय चित्रकारी प्रतियोगिता के तहत श्री जगदंबा सिंह, बारूपुर प्रखंड राजपुर, श्री जितेंद्र कुमार सिंह आदर पंचायत नावानगर राजेश कुमार राय बारूपुर प्रखंड राजपुर, जिला का प्रथम ODF मॉडल प्रखंड हेतु श्री आशुतोष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्की, श्री सोनू कुमार चौधरी, स्वच्छता पर्यवेक्षक बड़का गांव प्रखंड ईटाढी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विभिन्न संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन हेतु श्री रविकांत मिश्रा प्रखंड समन्वयक राजपुर को सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ० महेंद्र पाल उप विकास आयुक्त बक्सर, निदेशक डी०आर०डी०ए० बक्सर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला सलाहकार (CB & IEC), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *