
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बुधवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद ने फीता काटकर परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन किया. परिवार नियोजन मेला में परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री कंडोम, कॉपर टी, अंतरा, माला एन, छाया सहित अन्य साधनों के स्टॉल लगाए गए तथा लाभार्थियों के बीच एएनएम द्वारा उचित परामर्श देकर छाया, कंडोम, माला एन का वितरण किया गया.
परिवार नियोजन मेला में अस्थायी साधनों से संबंधित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई थी. मौके पर बताया गया कि प्रखंड के एक बच्चे एवं दो बच्चे वाले दम्पतियों की काउन्सलिंग की जा रही है. दो बच्चों के बीच तीन साल के अंतराल रखने की सलाह दी जा रही है. दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतराल रहने से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहता है.
पीएचसी प्रभारी ने बताया कि महिला के मुकाबले पुरुष की नसबंदी ज्यादा आसान है, इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता. परिवार नियोजन मेला में पीएचसी के विकास कुमार सिंह, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार, बीसीएम अक्षय कुमार, एएनएम रिंकी कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.