बेतिया : जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का एक दिवसीय (टी.ओ.टी.) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बेतिया। फाइलेरिया मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को बीआरसी भवन, बेतिया में सीएस डॉ वीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों, बीसीएम/बीएचएम/प्रत्येक पीएचसी के एमओआईसी/एमओ का प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) हुआ। इस दौरान उन्होंने माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सवर्जन दवा सेवन अभियान 10 फरवरी से चलाया जायेगा।

इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्त्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए अपने सामने दवा खिलाएंगी। वहीँ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. हरेंद्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की सफलता के लिए बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में कई विभागों के लोग सहयोग करेंगे। लोगों को दवा के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए रैपिड रेस्पोंस टीम लगाई जाएगी।

इस प्रकार खिलाई जाएगी दवा

प्रशिणार्थियों को केयर डीपीओ मुकेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव को 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी की 1 गोली और एल्बेंडाजोल की 1 गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को डीईसी की 2 गोली व एल्बेंडाजोल की 1 गोली तथा  15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीईसी की 3 गोली व एल्बेंडाजोल की 1 गोली आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सामने खिलाई जाएगी। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। एल्बेंडाजोल की गोली को पानी के साथ चबाकर खानी है। मुकेश कुमार ने बताया कि इस बात का ध्यान रखें कि 2 वर्ष से छोटे बच्चे, गम्भीर मरीज, गर्भवती महिलाओं को एमडीए की दवा नहीं खिलाई जाएगी।

फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होता है

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. हरेंद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया को हाथीपाँव रोग के नाम से भी जाना जाता है। इससे ग्रसित हो जाने पर मानव शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है, जो क्यूलेस नामक मच्छर के काटने से फैलता है। सामान्यतः बचपन में होने वाला यह रोग लासिका प्रणाली को क्षति पहुँचाता है। इससे होने वाली विकलांगता पैरों में स्थायी सूजन हो जाना, अंडकोष की थैली में सूजन आदि से मानव की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। इस रोग से बचने के लिए सरकार द्वारा खिलाई जा रही निःशुल्क दवा का सेवन कर सुरक्षित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2030 तक फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।

- Advertisement -

सभी 18 प्रखंडों में चलाई जाएगी सर्वजन दवा सेवन अभियान

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि बैनर, पोस्टर व प्रचार-प्रसार के साथ 10 फरवरी से 24 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा। इस मौके पर सीएस डॉ वीरेंद्र चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. रमेश चंद्रा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. हरेंद्र कुमार, केयर इंडिया डीपीओ मुकेश कुमार, जपाइगो प्रतिनिधि डॉ छाया मंडल, पीसीआई के नवल किशोर सिंह, भिडिसीओ सुनील कुमार, रमेश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर सहित बीसीएम एवं बीएचएम मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें