बिहारमुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

एनडीडी कार्यक्रम के तहत कांटी और मोतीपुर ब्लॉक का अधिकारीयों ने किया संयुक्त भ्रमण 

ब्लाक कांटी के 03 सरकारी स्कूल में एल्बेंडाजोल की दवा और प्रचार प्रसार समग्री उपलब्ध पाये गये

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर और काँटी में लगभग 1000 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। निजी स्कूलों में ब्लॉक शिक्षा विभाग के तरफ से एनडीडी कार्यक्रम की जानकारी समय पर नहीं दी गई जिस करण निजी स्कूल में दवा और प्रचार प्रसार सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। सभी निजी स्कूलों में 11 सितंबर 2024 को एनडीडी मॉपअप राउंड में दावा खिलाने के लिए कहा गया और जल्दी ही ब्लॉक शिक्षा विभाग से संपर्क कर दावा प्राप्त करने के लिए कहा गया।

साथ ही कांटी ब्लॉक के आंगनवाड़ी में दवा और प्रचार प्रसार सामग्री उपलब्ध कराई गई और लगभाग 4 आंगनवाड़ी मिलाके 200 बच्चों को एल्वेंडाजोल की दवा खिलाई गई और मोतीपुर ब्लॉक में निजी स्कूल में एल्वेंडाजोल की दवा और प्रचार प्रसार सामग्री नहीं उपलब्ध कराई गई स्कूलों द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।

मोतीपुर के यूएमएस धूम नगर सरकारी स्कूल में डीडीए राज किरण के द्वार बच्चों को एल्वेंडाजोल की जानकारी दी गई या एल्वेंडाजोल की दवा क्यों खानी चाहिए या अपने हांथोकी सुरक्षित सफाई सेहत के लिए क्यों जरूरी है बताई गई साथ ही प्रधानध्यापक श्री संतोष कुमार, प्रभात रंजन और डीडीए राज किरण ने अपने सामने 263 बच्चों को एल्वेंडाजोल की दवा खिलवाई। प्रधानध्यापक संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि जो बच्चे छूट गए हैं उन्हें 11 सितंबर 2024 को दवा खिलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *