वैशाली। जिले में अगले हफ्ते से होने वाले नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी पूरी होने को है। इसी क्रम में गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में लैब तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले को काफी कम समय में सर्वजन दवा सेवन के तहत आइडीए की तैयारी करनी थी, पर हमने अपनी तैयारी को काफी तेजी से बढ़ाते हुए पहले चरण में 23 लैब तकनीशियनों का प्रशिक्षण कराया गया है। फिर सभी प्रखंड के बीसीएम का प्रशिक्षण कराया जाएगा। आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन के तहत आइडीए कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
प्रत्येक प्रखंड से एकत्र होगें छह सौ नमूने
डॉ एसपी सिंह ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे को रात में साढ़े आठ बजे के बाद कराया जाएगा। इसमें चार दिन में एक प्रखंड में छह सौ नमूने इकठ्ठे किए जाएगें। सभी सैंपल की जांच 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएगी। नाइट ब्लड सर्वे के लिए व्यापक तौर पर प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक प्रखंड में दो सत्र का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें एक अस्थायी और एक स्थायी सत्र होगें। वर्ष 2022 में नाइट ब्लड सर्वे के दौरान जिले ने पूरे राज्य में एक मिसाल कायम की थी और आइडीए के दौरान लोगों ने कार्यक्रम का खूब साथ दिया था। इस मौके पर जिला भीबीडीसीओ डॉ एसपी सिंह, केयर डीटीओ सोमनाथ ओझा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।