NHM कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर को तीसरे दिन भी कार्य का किया बहिष्कार
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री ने किया संबोधित
डुमरांव. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, प्रखंड शाखा डुमरांव के एनएचएम कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार कर सरकार के तानाशाही आदेशों के विरोध में नारेबाजी किया. जिसका नेतृत्व चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष गायत्री कुमारी ने किया.
बैठक को विस्तार पूर्वक चिकित्सा संघ के जिला मंत्री आनन्द कुमार सिंह ने संबोधित किया. अनुमंडल मंत्री विकास सिंह द्वारा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया.
धरना प्रदर्शन में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि एनएचएम कर्मियों को एफआरएएस के माध्यम से संविदा पर बहाल कर्मियों को अटेंडेंस बनाने के लिए कहा गया है, जबकि नियमित कर्मचारियों को शामिल नहीं कहा गया है. जबकि संविदा कर्मी भी समान काम करते है. इसके लिए समान कार्य का समान वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है.
साथ ही केंद्रों पर मुलभूत सुविधा हो, ताकि महिला स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी न हो. एनएचएम कर्मियों ने कहां कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ा, लेकिन हम सभी का वेतन नहीं बढ़ाया गया. लगभग चार-पांच साल से हमलोग बेहतर कार्य कर रहे है, लेकिन आज तक कैडर नहीं बना है. वेतन व इंसेंटिव को समय अनुसार भुगतान किया जाए.
डिजिटल अटेंडेंस अगर सरकार लागू कर रही है, तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन उसके अनुसार वेतन देने के साथ सुरक्षा दिया जाए. कहीं कहीं पर ऐसा वैलनेस सेंटर है, जहां पेयजल, शौचालय, बिजली तक की व्यवस्था नहीं है.
उपस्थित कर्मियों ने कहां कि इसके बाद कई समस्या के अलावे दुर्व्यवहार हुआ तो उसका जवाबदेही सरकार लेगी. कर्मियों ने कहां कि हम लोग अपने स्वा संस्थान से 5 से 7 किमी पैदल जाना पड़ता है, उस समय हम लोगों को कोई साधन नहीं मिलता है, इस परिस्थिति में हम किस प्रकार डिजिटल अटेंडेंस के द्वारा कार्य करते हुए अपनी उपस्थिति कैसे दर्ज कर पायेंगे.
बैठक में बीसीएम अक्षय कुमार, बीएमएन एंड ई उमेश कुमार, विनेश्वर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, रतन कुमार साहित सीएचओ एंड जीएनएम कविंद्र कुमार, पूर्णिमा सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विभा कुमारी, रविकांत सिंह, सुरेंद्र, प्रिया गुप्ता, अभिषेक, प्रियंका प्रसाद, डिंपल एएनएम पुष्पा, जुली, रिंकी एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी ने भाग लिया.