सीतामढ़ी : 7 नवंबर से राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
निशुल्क होगी कैंसर की स्क्रीनिंग, पिछले एक साल में 22500 लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग
सीतामढ़ी। सात नवंबर से जिले में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। जिले में सात से चौदह नवंबर तक निशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कैंसर स्क्रीनिंग एवम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सामान्य लोग की भी स्क्रीनिंग कर जांच की जाएगी। जांच के बाद उचित परामर्श दिया जाएगा।
कैंसर अब लाईलाज बीमारी नही
डॉक्टर सुनिल कुमार सिन्हा बताते हैं की कैंसर लाईलाज नहीं है बशर्ते कि सही समय पर इसका पहचान किया जा सके और इसके शुरुआती लक्षण को पहचान कर बचाव संभव है। उन्होंने बताया की इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रेस्ट कैंसर एवम बच्चेदानी के मुख के कैंसर के मरीज काफी अधिक है और पुरुषों में मुख का कैंसर, ऐसी स्थिति लोगो मे जागरूकता के कमी के कारण उत्पन्न हो रहा है।
इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने कि जरूरत है। कैंसर के मामले को कम करने, कैंसर तथा उनके कारणों के प्रति लोगो को जागरूक करने की जरूरत है ताकि वह इस बीमारी की भयावहता और खतरे से वाकीफ रहें। खासकर तंबाकू सेवन सेहत के लिए काफी हानिकारक है सबसे ज्यादा कैंसर के मामले धूम्रपान करने से ही सामने आते है। अगर इन तीनो कैंसर का इलाज सही समय पर शुरू हो जाए तो 70%
कैंसर को कम किया जा सकता है
राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निशुल्क कैंसर जांच तथा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा टाटा मेमोरियल की इकाई होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवम अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के द्वारा गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर सुनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूरे जिला में कैंसर स्क्रीनिंग एवम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
निशुल्क कैंसर रोग परामर्श के दौरान शिविर में आने वाले को सामान्य कैंसर (मुंह, स्तन, गर्भाशय का मुख) की कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा इनके सामन्य लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
जिला में हो रहा कैंसर स्क्रीनिंग
7 नवंबर 2022 से अब तक 22500 लोगो का स्क्रीनिंग किया गया जिसमे 30 कन्फर्म कैंसर के मरीज मिले जिनका इलाज हाइयर सेंटर से हो रहा है तथा 350 संदिग्ध मरीज मिला जिनको फॉलो अप पर रखा गया है। कैंसर जांच टीम नियमित रूप से सदर अस्पताल ओपीडी रूम नंबर 101 में कैंसर जांच कर रही है।
तथा नियमित रूप से शहर के विभिन्न पिछड़े क्षेत्रों में शिविर लगा कर लोगो को जांच तथा जागरूक किया जाता है। अभी तक टोटल 75 कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे 11 कैंप ग्रामीण स्तर पर लगाया गया तथा लोगो को कैंसर के भयावहता से जागरुक किया गया। इस टीम में डॉक्टर जकिया तबस्सुम, प्रियंका कुमारी, प्रियदर्शिनी कुमारी, सोनू यादव, रमेश कुमार यादव, अजित कुमार झा शामिल है।