नालंदा : दो गुमशुदा बच्चे मिले बाढ़ रेलवे स्टेशन पर, पुलिस ने सकुशल किया बरामद

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मई फरीदा गांव से गायब हुए दो बच्चों को पुलिस ने पटना जिले के बाढ़ रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। राहुल थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे स्कूल जाने के दौरान घूमने के ख्याल से ट्रेन पर बैठ गए थे।
इस संबंध में बच्चों के माता-पिता द्वारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर दोनों बच्चों को बाढ़ रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
17 अप्रैल 2025 को मई फरीदा गांव निवासी धर्मेंद्र गोप ने अपने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया कि उनका 9 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार अपने गांव के एक दोस्त सत्यम कुमार स्कूल में पढ़ने गए थे। दोनों बच्चे स्कूल में जाकर कहीं चले गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि तत्काल आवेदन से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया।