नालंदा : बेन थाने की थानेदारी करेंगे रवि, वहीं तेल्हाड़ा के थानेदार बनाए गए रौशन

–24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश, अर्हता का प्रमाण पत्र कार्यालय को करना होगा समर्पित
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय। नालंदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक आदेश के अनुसार, जिले में दो पुलिस पदाधिकारी के स्थानांतरण का निर्देश दिया गया है। आदेशानुसार, रवि कुमार को साईबर थाने से थानाध्यक्ष बेन थाना में स्थानांतरित किया गया है, जबकि रौशन कुमार का स्थानांतरण दीपनगर थाना से थानाध्यक्ष तेल्हाड़ा के तौर पर किया गया है । दोनों ऑफिसर को 24 घंटों के भीतर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
स्थानांतरण आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को अपनी अर्हता का निर्धारित प्रमाण पत्र नए पदस्थापन स्थान पर योगदान देने से पूर्व कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा। यह स्थानांतरण बिहार सरकार, गृह विभाग (विशेष शाखा) के संकल्प पत्रक के अनुसार किया गया है, जिसमें राज्य के पुलिस थानों एवं अन्य थानाध्यक्ष एवं अवर पुलिस निरीक्षक के पदों पर पदस्थापन के लिए विशेष अर्हताएं निर्धारित की गई हैं।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन पदों पर ऐसे पदाधिकारी पदस्थापित नहीं किए जा सकते जिन्हें किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध किया गया हो, जिन्हें किसी कांड के अनुसंधान के दौरान अभियुक्त ठहराया गया हो, या जिन्हें नैतिक अधमता के आरोप में विभागीय कार्यवाही में दोषी पाया गया हो। नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया की विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पोस्टिंग की गई है।