नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा : ईं प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में 25 हजार से अधिक शिवाजी समर्थकों का हुआ महाजुटान


श्रम कल्याण केन्द्र में आयोजित हुई महारैली, पटना के मैरिन ड्राइव पर स्टैच्यू आफ गवर्नेंस स्थापित करने की उठी मांग

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के तहत बिहारशरीफ शहर के श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में रविवार को इंजीनियर प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में 25 हजार से अधिक शिवाजी समर्थकों का महाजुटान हुआ।

अभियान के संयोजक प्रणव प्रकाश ने इस मौके पर कहा कि देश को जब जब कुशल प्रशासन की महत्ता समझ में आयी है, शिवाजी परिवार ने पूरी निष्ठा से देश को दिशा दी है, चाहे शिवाजी महाराज के सत्ता संचालन के तौर तरीके हों, अष्ट प्रधान नीति हो या समाज के निचले तबके तक प्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाने को सत्ता का विकेंद्रीकरण हो, शिवाजी परिवार ने गरिमा और मर्यादापूर्वक जिम्मेदारी निभायी है। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। ईं प्रणव प्रकाश ने कहा कि नालंदा ज्ञान की भूमि रही है और आज शिवाजी महाराज के समर्थकों ने जिस उत्साह के साथ इतनी बड़ी संख्या में एकजुट होकर शहर को पाट दिया है , शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान की विधिवत् शुरुआत हो गयी है, जो बिहार के अन्य जिलों में भी चलेगा। हिलसा ,हरनौत चंडी सहित नालंदा के 20 प्रखंडों के सुदूर गांवों से शिवाजी परिवार इस अभियान को बल देने स्वत: स्फूर्त जुटे हैं।

हम सब मिलकर शिवाजी महाराज के विचारों को जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हम में से अधिक लोग शिवाजी महाराज को योद्धा के रुप में जानते हैं, जबकि उनकी प्रशासनिक क्षमता अद्वितीय रही है। उन्होंने नयी पीढ़ी के प्रेरणा स्वरुप शिवाजी महाराज के नाम पर पटना के मैरिन ड्राइव पर स्टैच्यू आफ गवर्नेंस के निर्माण की सरकार से मांग की जो देश की सबसे बड़ी प्रतिमा निर्माण हो।

महारैली में जुटे ऐतिहासिक भीड़ को संबोधित करते हुए प्रणव प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से 2005 से शिवाजी परिवार के वंशजों ने प्रदेश का सत्ता संचालन किया है, 2025 के चुनाव के बाद भी ऐसे ही कुशल संचालन से विकसित बिहार का निर्माण होगा। चेहरे बदल सकते हैं, पर चाल और चरित्र से शिवाजी परिवार के वंशज ही सत्ता की बागडोर संभालने में अपनी अहमियत साबित करेंगे,इसका पूरा भरोसा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया.


सभा को संबोधित करनेवालों में राजेश्वरी प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार पटेल,रामसागर सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, मिथिलेश राजवंशी,डा प्रशांत कुमार,डा सुभाष, गौतम कुमार सिंह, विक्की, पप्पू, रामप्रीत, चन्द्रभान सिंह, अनिल कुमार, नवल किशोर प्रसाद, मनोज कुमार तांती,जैनेन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, अरुण राजवंशी के नाम शामिल हैं। तलवार भेंट कर और केसरिया साफा बांधकर समर्थकों ने किया सम्मानित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *