नालंदा : क्रांचद्बिपीय ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। रविवार को क्रांचद्बिपीय ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक राणा विगहा में हुआ संपन्न। बैठक की अध्यक्षत शांति सेन पांडेय तथा मंच का संचालन केंद्रीय सचिव दिलीप पांडेय ने की। इस बैठक में नालंदा ,नवादा ,गया, जहानाबाद, पटना सहित अन्य जिले के ब्राह्मण परिवार शामिल हुए। इस बैठक के अध्यक्षता करते हुए शांति सेन में बताया की ब्राह्मणों का उत्थान, गरीबों का कल्याण, विधवाओं को सहयोग व युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में केंद्रीय सचिव दिलीप पांडेय ने सभी वक्ताओं को ध्यान से सुनने के बाद सभी पहलुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक के सभी वक्ताओं ने ब्राह्मणों के कल्याण तथा कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी आने पर एक जुटता दिखाने का आह्वान किया। लगभग सभी वक्ताओं ने कर्नाटक में जनेऊ पहनकर परीक्षा देने में रोक लगाने पर सरकार की कड़ी निंदा की।
साथ ही साथ नवादा जिला के परोड़िया के घटना को शर्मनाक बताते हुए जिला प्रशासन से की कार्रवाई से संतुष्टी जाहिर की। इस बैठक में मनोज कुमार पांडेय, सदानंद पांडेय ,राजू पांडेय, दिलीप पांडेय ,राजकरण पांडेय ,कमलेश पांडेय, सदानंद मिश्रा, गुरु नानक मिश्रा, दिनेश पांडेय, बिंदु पाठक सहित सैकड़ो ब्राह्मण ने हिस्सा लिया।