
डुमरांव. अनुमंडल के चौगाई प्रखंड अंतर्गत नचाप पंचायत के छोटकाडीह गांव निवासी सुमन सिंह यादव की बेटी डा अनिता सिंह ने बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोफेसर बन गांव का नाम रौशन किया है.
इस भीषण प्रतियोगिता के दौर में पिछड़ा वर्ग से आने के बावजूद इन्होने सामान्य वर्ग में चयनित शीर्ष 20 सफल प्रतिभागियों में अपना स्थान बनाया है. अनिता सिंह ने वीर कुंवर सिंह की अंगीभूत इकाई डीके कालेज में भूगोल विषय में योगदान दिया.
विदित हो कि इनके पिता स्वयं भी इसी कालेज के छात्र रहे है. ये शुरू से मेधावी प्रवृति की रहीं है. गौरतलब हो कि पीएचडी शोध का विषय ’’बक्सर जिले में मनरेगा योजनाओं का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव’’ रहा है, जो इनका अपने गृह जिलेसे विशेष लगाव दर्शाता है.
इन्होने पहले नेट क्वालिफाई किया, तत्पश्चात यूजीसी की जेआरएफ स्कालरशीप से अपना शोधकार्य पूरा किया. इनका परिवार समाजवादी पृष्टभूमि रहा है. इनके दादा स्व. चंद्रदीप सिंह यादव सरपंच थे तथा पिता जनता दल के प्रदेश महासचिव रहे. चार भाई बहन में, इनके बड़े भाई शिक्षा से ही जूड़े है तथा एक भाई उद्यमी एवं एक भाई अवधेश सिंह यादव सामाजिक-राजनीतिक कार्यो में सकिय है.
इनके पति नीरज वर्तमान में बिहार सरकार में अपर सचिव के पद पर कार्यरत है, जोे पिछले कुछ वर्षो से तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यालय में पदस्थापित है. इनकी सफलता से इनके परिवार एवं गांव के संगे संबंधी प्रसन्न एवं उत्साहित है.
डा अनिता सिंह की अभिलाषा है कि वो अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों, विशेषकर बच्चियों की शिक्षा एवं रोजगार प्राप्ति था स्वावलंबी बनने की दिशा में अपना योगदान दें. प्रोफेसर बननें पर सुगन सिंह, अवधेश यादव, प्रो.सत्येंद्र यादव, ददन यादव, सुरेश राम सहित कालेज केे प्रोफेसर व कर्मियों ने बधाई दी.