नालंदा में आए भीषण तूफान में 20 लोगों की दुखद मृत्य, अधिकांश मृत्यु वृक्ष गिरने से हुई, डीएम के निर्देश पर राहत कार्य को लेकर टीमों का गठन

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। दिनांक 10 अप्रैल 25 को प्राकृतिक आपदा भीषण तूफान में नालंदा जिले में 20 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश मृत्यु वृक्ष गिरने से हुई।
मृतक निम्नवत है:- बिहार शरीफ- नगमा में 6 , बिशनपुर एक ,चैनपुरा दो, रहुई में मोरा तलब एक ,अंबा दो , इस्लामपुर में धेखवारा तीन, गिरियक में दुर्गापुर एक, सिलाव में खंडहर एक ,गुरावा एक,बेन में गुल्ला विगहा एक , नूरसराय में रसलपुर एक। नालंदा के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी मृतकों को सदर अस्पताल में आज ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम बनाई गई है. घायलों का इलाज भी टीम बनाकर कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर से गिरे हुए वृक्षों को हटाने के लिए 54 टीम पूरे जिले में लगाई गई है।
रातभर में सभी मुख्य मार्गों को चालू कर लिया जाएगा। साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। जिसमें 18 km lt लाइन और 320 से ज्यादा पोल को नुकसान हुआ है। विद्युत संपर्क चालू करने हेतु 42 टीम लगी है। सभी टीम और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश है कि रातभर कार्य कर लोगों को सहूलियत पहुंचाएं।