नालंदा : मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 6 पुल का होगा निर्माण, प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने शुरू किया काम

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने पुल के तौर पर बड़ी सौगात दी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो निकट भविष्य में नालंदा जिले के रहुई अस्थावा़ एवं बिहारशरीफ प्रखंड के चार स्थानों पर आवागमन साधन को सुसज्जित करने को लेकर छह पुल का निर्माण कराया जाएगा. कार्य को आगे बढ़ाने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है.
बिहारशरीफ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनीश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की टेक्निकल टीम उस स्थान का सर्वे कर चुकी है, जहां पुल का निर्माण कराया जाना है. सत्यापित सर्वे रिपोर्ट विभाग को भेजा गया है.उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा.
बताया जाता है कि जिला संचालन समिति के द्वारा उक्त पुलों के निर्माण को लेकर अनुशंसा की गई थी. जिसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर भेजा गया था. कहां बने हैं पुल, कितनी होगी लंबाई, कितना आएगा खर्च1.रहुई प्रखंड के आरसीओ रोड से शेरपुर ग्राम के बीच,51.37 मीटर,4.75 करोड रुपए2.अस्थावां प्रखंड पचेतन मनोरमपुर के बीच सोइबा नदी पर आरसीसी पुल,लंबाई:77.48 मीटर,लागत:6.17 करोड3.बिहार शरीफ प्रखंड के ग्राम गंगा विगहा पंचाने नदी पर एच एल पुल निर्माण,लंबाई96.84 मीटर,लागत:6.88 करोड रुपए4.बिहार शरीफ प्रखंड के हरगावां ग्राम नियाजी विगहा के बीच सोइबा नदी पर पुल निर्माण,लंबाई:77.48 मीटर, लागत:5.27 करोड रुपए5.बिहार शरीफ प्रखंड के पलटपुरा-लालू नगर तीयूरी के बीच पंचाने नदी पर पुल निर्माण.लंबाई:96.84मीटर,लागत:6.98 करोड रुपए6. बिहार शरीफ प्रखंड के गुलनी और फतेहली के बीच आरसीसी पुल,लंबाई:96.84 मीटर,लागत 7.20 करोड रुपए कहते हैं।
अधिकारी कार्य की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. पुन निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर विभाग की ओर से विशेष निर्देश प्राप्त है. पुल निर्माण को लेकर जिला संचालन समिति के द्वारा अनुशंसा की गई. पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद बरसात के दिनों में आवागमन में आने वाली परेशानियां समाप्त हो जाएगी.
ईं.अनीश कु्मार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बिहारशरीफ