
डुमरांव. शनिवार को शिक्षा विभाग के डीपीओ रजनीश उपाध्याय माक टेस्ट निरीक्षण किया. बताते सभी माध्यमिक वं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट का आयोजन बिहार बोर्ड शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया. टेस्ट में प्रत्येक विद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
मॉक टेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच व्याप्त परीक्षा के भय को कम करना था. विदित हो आगामी 17 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन होना है. इसी क्रम में यह बिहार बोर्ड की रचनात्मक पहल है, जिससे विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति भय कम हो. नगर में महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, सीपीएसएस स्कूल के अलावा उत्कमित मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर केंद्र पर मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें एक केंद्र पर तीन व एक पर दो विद्यालयों के छात्र-छात्रा माक टेस्ट दे रहें है.
बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही इस परीक्षा में भी विक्षकों की नियुक्ति प्रखंड स्तर से की गई थी. परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति काफी उत्साह था. प्रथम पाली में हिंदी व उर्दू एवं द्वितीय पाली में साइंस का परीक्षा हुआ. यह परीक्षा 20 जनवरी तक दो पाली में चलेगा. सीपीएसएस हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशफाक ने बताया कि बच्चों में माक टेस्ट को लेकर उत्साह है. उन्होंने बताया कि इससे विद्यार्थी आगामी परीक्षा में अनावश्यक दबाव से मुक्त होंगे.