बिहारसीतामढ़ीस्वास्थ्य

सीतामढ़ी : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए उठने, जागने और आगे बढ़ने का संदेश

मुखिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम व युवा दिवस पर मिला फाइलेरिया उन्मूलन का संदेश

सर्वजन दवा सेवन में मुखिया फैलाएंगे जागरुकता

सीतामढ़ी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को जब युवा दिवस का साथ मिल जाए तो कार्यक्रम को और जोश मिल जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा मुखिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने उन्मुखीकरण के दौरान विभिन्न प्रखंड से आए मुखिया प्रतिनिधियों को फाइले​रिया के जोखिम और उसके हानि के बारे में विस्तार से बताया।

युवा दिवस के अवसर पर डॉ यादव ने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए इस्तेमाल करने की बात कहते हुए उठने जागने और फाइलेरिया मुक्त सीतामढ़ी बनाने तक जागरुकता फैलाने की बात कही। एक छात्र की भांति मुखिया डॉ रविन्द्र की बातों को ध्यान से सुन रहे थे। बीच बीच में स्वामी विवेकानंद की बातों से सभी जनप्रतिनिधि जोश से भी भर रहे थे। विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में आगामी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही।

फाइलेरिया के बारे में इतनी जानकारी कभी नहीं मिली

उन्मुखीकरण में शामिल राजमुरादपुर डुमरा के जनप्रतिनिधि संजीव कुमार, रानी सिन्हा जैसे जनप्रति​निधि फाइलेरिया पर मिली जानकारी और सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया पर इतनी गहरी और सीधी समझ कभी नहीं बनी थी। फाइलेरिया सामाजिक समस्या में सबसे बड़ी समस्या है। हमारा कर्तव्य बनता है कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान गांव वासियों को इस पर जागरुक करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *