मोतीहारी : पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क प्लेटफार्म के सदस्य कर रहें है लोगों को जागरूक
सर्वजन दवा सेवन को सफल बनाने में सहयोग कर रहें है शिक्षक एवं राशन डीलर
मोतिहारी। जिले में आगामी 10 फ़रवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के संदेश को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के फाइलेरिया मरीजों ने भी जन समुदाय को जागरूक करने की ठान लीं है, जिले के सदर प्रखंड, बंजरिया, पिपरा कोठी के फाइलेरिया मरीजों ने नेटवर्क बनाकर स्थानीय स्तर पर बैठक कर एवं घर- घर घूमकर लोगों को जागरूक कर रहें है।
साथ ही सरकारी व प्राइवेट स्कूल कोचिंग जाकर शिक्षकों व बच्चों को सर्वजन दवा सेवन करने हेतु शपथ दिलवा रहे है। साथ ही जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों से जागरूकता में सहयोग की अपील कर रहे है। ज्ञात हो कि पेशेंट नेटवर्क का गठन सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सहयोग से किया गया है।
मोतिहारी सदर प्रखंड क्षेत्र के ढेकहा कर्नकुइया, मधुबनी घाट वार्ड नंबर 1 मे (एनटीडी) दिवस के अवसर पर फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क प्लेटफार्म – “दयानिधि” के महिला सदस्यों संगीता देवी ,गीता देवी द्वारा आशा दीदी की मौजूदगी में वार्ड संख्या 09 मे सुबह मे घर- घर घूमकर लोगों को आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खुद खाने और अपने परिवारजनों को भी दवा सेवन के लिए जागरूक किया।
इस दौरान कई ग्रामीणों ने बताया की हमलोगों को दवा नहीं मिली इसलिए दवा का सेवन नहीं किए, अब आशा दीदी ज़ब दवा लेकर आएगी तो दवा जरूर खाएंगे। वहीं पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क प्लेटफार्म की सदस्य सविता देवी, धर्मशिला देवी ने मधुबनीघाट के वार्ड संख्या 01 मे मजदूरी करने वाले लोगों को सर्वजन दवा सेवन करने हेतु प्रेरित किया। जहाँ उपस्थित लोगों ने दवा खाने की बात स्वीकारी।
फाइलेरिया से बचने के लिए सर्वजन दवा का सेवन जरूरी है
पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क प्लेटफार्म दयानिधि” के महिला सदस्यों
संगीता देवी, गीता देवी ने स्थानीय भाषा भोजपुरी मे कहा की “हमनी के दवा खइले रहती त आज इ बीमारी ना भइल रहित,,,ऐसे बचें ला अपन लोग दवा खाई, तबे हाथी पाँव से बचेम,,, घर के आसपास साफ सफाई रखूं,, मच्छर दानी लगाकर सोइ।ज़ब आशा आए त दवाई खाई। स्थानीय मुखिया होरिलाल सहनी व वार्ड पार्षद ने भी ग्रामीणों से दवा खाने की अपील की।
सर्वजन दवा का सेवन कर ही फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है
जिले के डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की जिले में आगामी 10 फरवरी से एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। जिसमे पहले तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों व शिक्षकों को दवा खिलाई जाएगी।
वहीं अगले 14 दिन आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर घूम कर निर्धारित उम्र के अनुसार लोगों को डीसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। यह दवा का सेवन करना बहुत जरूरी है।
सर्वजन दवा का सेवन कर ही (हाथी पांव ) फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है। जागरुकता कार्यक्रम में पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य सविता देवी, धर्मशिला देवी, संगीता देवी, गीता देवी, नगिया देवी प्रमिला देवी, जैलासी देवी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।