सीतामढ़ी। एमडीए अभियान को सफल बनाने में जागरूकता की मशाल रुकने का नाम नहीं ले रही। गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में छात्र एवं छात्राओं के बीच फाइलेरिया को लेकर स्पेशल कक्षा लगाई गयी। यह कक्षा जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव की तरफ से लगी थी। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र यादव ने कहा कि 10 फरवरी से फाइलेरिया के प्रसार पर रोकथाम के लिए एमडीए जैसा महाअभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान की सफलता लोगों की जागरूकता पर ही तय होगी। इसके कारण भी विभाग समाज के हर वर्ग को जागरूक कर रही है जिससे सर्वजन दवा सेवन अभियान को सफल बनाया जा सके । इसी क्रम में गुरुवार को स्कूलों में फाइलेरिया जागरूकता की कक्षा लगायी गयी। जिसे छात्रों ने काफी मनोयोग से सुना। छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी फाइलेरिया के बारे में जाना।
घर घर फैलाएँगे छात्र जानकारी
सरस्वती शिशु मंदिर की नवम वर्ग की छात्रा ने कहा कि हमें फाइलेरिया और सर्वजन दवा सेवन के बारे में जानकारी दी गयी है। फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, पर इसका बचाव काफी आसान है। सर्वजन दवा सेवन के तहत मिलने वाली दवा के सेवन मात्र से इसे रोका जा सकता है। आशा दीदी 10 फरवरी से 14 दिनों तक इसे घर घर जाकर पहुचाएंगी। फाइलेरिया को हमें बढ़ने नहीं देना है। इसे हमें रोकना ही होगा। इसलिए मैं और मेरे जैसे छात्र अपने आस -पास के घरों में जरूर एमडीए अभियान के बारे में बताएगें।
ओपीडी की पर्चियों पर भी स्टांप
डॉ रविन्द्र ने कहा कि ओपीडी की पर्चियों पर भी गुरुवार से 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन के बारे में जानकारी अंकित की जा रही है। यह तरीका भी लोगों तक पहुंचने में काफी सहायक सिद्ध होगा।