बिहारमुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

मुजफ्फरपुर : डेंगू के मद्देनजर राज्य के बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर

– डेंगू उपचार में ढील पर नहीं बख्सने की नसीहत

– मुसहरी में तीन जगह भीबीडीसी कार्यालय ने कराया फागिंग

मुजफ्फरपुर। डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण पर विभाग काफी सख्त नजर आ रहा है। सोमवार को हुए वीडियो क्रान्फ्रेंस में प्रत्यय अमृत ने राज्य के बाहर से आने वाले लोगों पर विभाग को कड़ी नजर रखने को कहा। मालूम हो कि जिले में डेंगू के कुल 11 केस में से एक केस हरियाणा से आया हुआ है।

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि वीसी के दौरान एसीएस प्रत्यय अमृत ने राज्य के बाहर से आए लोगों में डेंगू के लक्षण आने पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। जिले में ब्लॉक सुपरवाइजर के द्वारा ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं प्रतिदिन राज्य को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। डॉ कुमार ने बताया कि वीसी के माध्यम से डेंगू के उपचार में ढील न देने की नसीहत भी दी गयी है।

प्राइवेट लैब भी आइडीएसपी को देंगे रिपोर्ट

डॉ सतीश कुमार ने बताया कि डेंगू के मरीजों की खोज के लिए जिले स्थित प्राइवेट लैब से भी संपर्क साधा गया है, जिसमें वह एनएस 1 के माध्यम से जांच कराने आने वाले लोगों की जानकारी आइडीएसपी को सौंपेगे। ऐसे लोगों से संपर्क कर एलिसा टेस्ट के माध्यम से उनकी जांच कराने का आग्रह किया जाएगा।

अभी सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में एलिसा टेस्ट उपलब्ध है। शुक्रवार को राज्य से आए प्रतिनिधियों ने भी सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में डेंगू के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। राज्य से आए प्रतिनिधि जिले में तैयारियों को लेकर संतुष्ट दिखे। मालूम हो कि जिले में डेंगू के लिए सदर में 10 तथा अन्य सभी प्रखंडों में 2 बेड मच्छरदानी सहित सुरक्षित रखे गए हैं।

तीन मरीजों के आस पास फॉगिंग

डॉ सतीश ने बताया कि मुसहरी के सहबजगंज में तीन जगहों पर भीबीडीसी कार्यालय के द्वारा फॉगिंग कराया गया। जिसमें दो मरीज सहबजगंज मुसहरी के थे। मरीजों में डेंगू होने के बाद उनका भौतिक सत्यापन करा उनके घर के पांच सौ मीटर के दायरे में फॉगिंग कराई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *