कटरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन, “मिस्टर” कैटेगरी में विजेता बने शाहीद सलारिया

कटरा, जम्मू-कश्मीर। युवाओं को मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हरमन कल्चरल एंड एजुकेशनल सोसाइटी तथा डिवाइन मॉडल्स ऑफ नॉर्थ द्वारा “राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 2025” का आयोजन 8-9 अप्रैल को माता वैष्णो देवी के पावन धाम कटरा स्थित एसएमवीडी आध्यात्मिक विकास केंद्र में किया गया।
यह दो दिवसीय प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली मॉडलों के लिए सुनहरा अवसर बनी।प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएचओ कटरा श. खयातिमन खजूरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर मुंबई से आईं प्रसिद्ध मॉडल आरती भाटिया, पूर्व सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता मेघना भाटिया, प्रेस क्लब कटरा के अध्यक्ष अरुण शर्मा, एसवीएन होटल एंड रिज़ॉर्ट के निदेशक सतीश दुबे तथा कोरियोग्राफर ईशा जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी एंकर रजनी शर्मा ने किया।आयोजन के पहले दिन प्रतिभागियों ने रैंप पर आत्मविश्वास और हुनर के साथ अपने-अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं ने अपने फैशन सेंस, आत्मविश्वास और प्रस्तुति से दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।
आयोजक तजिंदर सिंह (अध्यक्ष, हरमन कल्चरल एंड एजुकेशनल सोसाइटी) और गुरविंदर कौर (महासचिव एवं प्रसिद्ध कोरियोग्राफर) ने सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि एसआईकेएचएस 4 ऑल फाउंडेशन के अध्यक्ष एस. मंजीत सिंह रहे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित दुबे और प्रेस क्लब कटरा के अरुण शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का निर्णायक मंडल मुंबई की मॉडल आरती भाटिया और फिल्म निर्देशक राजेश राजा ने संभाला।
प्रतियोगिता के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।”मिस्टर” कैटेगरी में विजेता बने शाहीद सलारिया, जो उधमपुर के भास्कर डिग्री कॉलेज से संबंध रखते हैं। उनके माता-पिता रोज़ी सलारिया और मो. इस्माइल सलेरिया ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।
डिवाइन मॉडल्स ऑफ नॉर्थ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नई पहचान दिलाने का माध्यम बनी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करेगी। आयोजन ने यह साबित किया कि कटरा न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि अब युवा प्रतिभाओं के लिए भी एक उभरता हुआ मंच बनता जा रहा है।



