
पटना। ‘टीचर्स आफ बिहार’ के वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन भव्य रूप से राजधानी पटना में किया गया। इस अवसर पर राज्य भर के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पुर्णिया जिले के प्राथमिक विद्यालय, प्रखंड मुख्यालय कस्बा की शिक्षिका सह प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
ज्योति कुमारी को यह सम्मान बाल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने तथा विद्यालय के समग्र विकास हेतु किए गए प्रयासों के लिए दिया गया। उन्होंने न केवल शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को बेहतर किया, बल्कि बच्चों के समग्र विकास हेतु पाठ्येतर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया।
सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने उनके योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे शिक्षक समाज के निर्माण की नींव रखते हैं। कार्यक्रम में राज्य भर से आए शिक्षकों, शिक्षा अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
सम्मान प्राप्त करने के बाद ज्योति कुमारी ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी बच्चों और सहकर्मियों का है जिनके सहयोग से यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखाना है।
इस अवसर पर ‘टीचर्स आफ बिहार’ द्वारा प्रदेश में शिक्षा की दिशा में किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना की गई। वार्षिकोत्सव ने शिक्षकों को एक साझा मंच प्रदान किया जहाँ वे अपने अनुभव और नवाचार साझा कर सकें।
