चक्की में बीओडी की बैठक में जीविका दीदी को लोक अदालत के बारे में दी गई जानकारी
डुमरांव. चक्की रंगी राय डेरा स्थित जीविका भवन में जीविका दीदी के सदस्यों की एक बीओडी बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जीविका सदस्य, सीसी सुनील कुमार एवं मंच संचालन कंचन कुमारी पीएलवी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं जीविका डाक कोआर्डिनेटर नेहा कुमारी, प्रिंस कुमार जीविका सीसी के अलावे जीविका दीदी उपस्थित रही.
पैनल अधिवक्ता ने जीविका के सदस्यों को लोक अदालत के बारे में समझाते हुए कहां कि लोक अदालत में बिना किसी खर्च का मुकदमा किया जा सकता है. वहां महिलाओं, बच्चों, असहाय, कमजोर लोगों को निःशुल्क मुकदमें देखे जाते हैं. बगैर किसी शुल्क के वकील भी उपलब्ध कराए जाते हैं. साथ हीं घरेलू हिंसा जैसे उत्पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य, सुरक्षा, मानसिक, शारीरिक नुकसान चोट, मौखिक, भावनात्मक शोषण, अपमान, उपहास, गाली आदि से संबंधित जानकारी दी गई.
जीविका डाक कोऑर्डिनेटर नेहा कुमारी ने बताया कि महिलाओं, बच्चों या अन्य तरह की समस्याओं का निदान जीविका अधिकार केंद्र के माध्यम से सुलह कराकर वाद को समाप्त करने की प्रयास किया जाता है, यदि नहीं समाप्त होता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर में भेजा जाता है. महिलाओं में इस कार्यक्रम को देख-सुनकर काफी उत्सुकता देखी गई.
महिलाओं ने कहां कि इस तरह की कानूनों की जानकारी पहले कभी नहीं मिली थी. अपने अधिकारों की कानूनी जानकारी से काफी खुशी जाहिर की और भविष्य में भी इस तरह की जानकारी देने के लिए भी कहा. लोगों ने इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा करते हुए लोक अदालत की महत्ता को समझी. अंत में नेहा कुमारी ने सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया.