spot_img

बक्सर: जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना जरूरी- डॉ. सिंह

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– सदर प्रखंड में विशेष दूरस्थ  स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
– मेडिकल कैंप में कुल 155 लोगों की हुई जांच, बांटी गई दवाइयां

बक्सर | शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। जिसके मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर मोहल्ले में गुरुवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 155 मरीजों की जांच की गई तथा उनके बीच दवा का वितरण किया गया। शिविर में संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, कालाजार, एएनसी, टीकाकरण तथा परिवार नियोजन के साथ-साथ कोविड- 19 की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन भी किया गया। प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों का सैंपल कलेक्शन किया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की गई तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक भी किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर आरबीएसके के चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह, सदर बीसीएम प्रिंस कुमार सिंह, पारा मेडिकल वर्कर नागेश दत्त पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए लगाया गया शिविर

शिविर के उद्घाटन के पश्चात प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशों के आलोक में स्लम बस्ती, झुग्गी झोपड़ी के इलाकों को चयनित करते हुए वहां शिविर लगाया जाना है। जिसके माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा सका। साथ ही, उन्हें नि:शुल्क और सुविधाजनक इलाज  के बारे में बताया जा सके। इन शिविर में विशेष कर एनसीडी (गैर संचारी रोग) की जांच की जाती है। इस क्रम में शांति नगर में शुगर ,  हीमोग्लोबिन , बीपी आदि जांच भी की जाएगी। साथ ही, मरीजों को नि:शुल्क रूप से दवाएं उपलब्ध करायी  जाएंगी ।  गैर संचारी रोग जैसे- डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य की जांच के साथ जरूरी सलाह दी गई। कालाजार एवं वेक्टर जनित रोग जैसे चिकनगुनिया डेंगू से संबंधित गर्भवती महिला की एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से भी संबंधित जानकारी दी गई।

माइक्रो प्लान के तहत शिविर का किया जा रहा आयोजन

सदर बीसीएम प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि भाग दौड़ भरी जीवन में अनियमित और दूषित भोजन के कारण लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी तरह की जांच करानी चाहिए। लेकिन, स्लम इलाकों व गरीब लोग जांच कराने में कतराते हैं। , इसी उद्देश्य से समय-समय पर जांच शिविर लगाया  जाता है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में माइक्रो प्लान के तहत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। शहरी इलाके में चार स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने हैं। जिसके लिए स्थानों का चयन किया जा चुका है। आगामी दिनों में किला मैदान के समीप स्लम बस्ती, खलासी मोहल्ला और मठिया मोहल्ला में जांच शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर लगाने के एक दिन पूर्व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें