बिहारबेतियास्वास्थ्य

बेतिया : बनवरिया, अजुआ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी के लक्षणों की दी गई जानकारी

सरकारी अस्पताल में टीबी की मुफ्त जाँच व इलाज की है व्यवस्था

पोषण योजना अंतर्गत मरीजों को मिलती है आर्थिक मदद

बेतिया। नरकटियागंज प्रखंड के ग्राम बनवरिया एवं अजुआ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग एवं केएचपीटी संस्था के सहयोग से लोगों को टीबी के लक्षण एवं उससे बचाव की जानकारी दी गई। सीएचओ सोनम सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी रहे, बलगम के साथ खून आये,

शाम को लगातार बुखार आये, वजन कम होने लगे, भूख कम लगे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर से परामर्श लेकर टीबी की जांच करवानी चाहिए। सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच एवं इलाज फ्री में होता है। टीबी मरीजों को सरकार द्वारा 500 रुपए की राशि पोषण हेतु दी जाती है।

श्लोगन के द्वारा ग्रामवासियों को किया जागरूक

केएचपीटी की जिला प्रतिनिधि मेनका सिंह ने बताया कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी हारेगा, देश जीतेगा के श्लोगन के द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड समन्वयक अन्नू कुमारी ने बताया कि नियमित दवाओं के साथ संतुलित पोषण लेने से टीबी रोगियों को टीबी से मुक्ति मिल जाती है।

इसके लिए टीबी रोगी को समय पर पौष्टिक आहार लेने की जरूरत होती है। शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हेतु प्रोटीन, विटामिन, खनिज व अन्‍य पोषक तत्‍वों की जरूरत होती है। इसके लिए दूध, फल, हरी साग-सब्जियाँ, मांस, अंडे, पनीर आदि का सेवन लाभप्रद है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति विकसित होती है।

टीबी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी

सीएस डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि लक्षण होने पर बलगम की जांच कराएं। एक्स-रे कराएं। चिकित्सक द्वारा पुष्टि करने पर सावधानी बरतें। घरों में साफ-सफाई रखें। बीमार व्यक्ति मुंह पर रुमाल लगाकर चलें। जिले के टीबी अस्पताल, प्रखंड स्वस्थ्य केन्द्रों पर टीबी की निःशुल्क जाँच व मरीजों का इलाज होता है।

वहां से नि:शुल्क दवाएं ले सकते हैं। बीच में दवा न छोड़ें। इलाज के दौरान खूब पौष्टिक खाना खाएं। एक्सरसाइज करें, योग करें। इस मौके पर सीएचओ सोनम सिंह, एसटीएस रजनीश कुमार दुबे, सामुदायिक समन्वयक अन्नु कुमारी सहित आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *