वैशाली : ग्राम चौपाल में परिवार नियोजन के नई साधनों के बारे में मिली जानकारी
करीब 600 ग्राम वासियों के बीच फैलाई गई परिवार नियोजन पर जागरूकता
वैशाली। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ विभाग के ओर से परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर आकांक्षी प्रखंड लालगंज में पंचायत पुरखौली में मुखिया उमाशंकर पासवान के सहयोग से, लालगंज पंचायत जलालपुर में सुधांशु कुमार के सहयोग से एवं प्रखंड भगवानपुर पंचायत बंथू में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जहां वैसे स्थान को चिन्हित किया गया।
जहां के लोग सुविधा नहीं प्राप्त कर रहे है या संसाधनों से वांछित थे या दूर होने के कारण परिवार नियोजन या स्वास्थ सुविधा को प्राप्त ही नहीं कर रहे थे या नए स्वास्थ संसाधनों से वाकिफ नहीं थे। वैसे जगहों पर ग्राम चौपाल और ग्राम सभा किया गया।
चौपाल में करीब 600 लोगो को परिवार नियोजन और स्वास्थ लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक उसके परिवार और जच्चा बच्चा पर होने वाले लाभ के बारे में स्वास्थ अधिकारियों द्वारा समझाया गया। परिवार नियोजन पखवाड़े में हेल्थी टाइमिंग एंड स्पेसिंग ऑफ़ प्रेगनेंसी, प्रसव पूर्व जांच, हाइपरटेंशन, डायबिटीज का एक बड़ा कैंप लगाया गया।
लगभग 600 जनमानस ने इस कैंप से लाभ उठाया। ग्राम चौपाल को सफल बनाने के लिए पहुंचे लालगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए सिर्फ स्थायी तरीका बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं बल्कि अस्थायी तरीके जैसे अंतरा, छाया, माला एन पिल्स एवम निरोध भी बहुत अहम संसाधन है।
परिवार नियोजन स्वस्थ और खुशहाल जीने का तरीका है। मौके पर लालगंज के एचएम राजीव कुमार, बीसीएम कनक स्वेता, भगवानपुर में बीसीएम नवीन कुमार, आदर्श, पीरामल से पीयूष कुमार, गोपिका और कोमल ने समुदाय स्वास्थ अधिकारी, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी और वार्ड सदस्य संग कार्यक्रम को सफल बनाया।