बक्सरबिहार

638 करोड 27 लाख की लागत से 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायत में 6659 खेल मैदानों के निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ

बक्सर। मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 638 करोड 27 लाख की लागत से 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायत में 6659 खेल मैदानों के निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं संबंधित पदाधिकारी ने भाग लिया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किया जा रहा है।

उद्देश्य : ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की आधारभूत संरचनाओं को विकसित करना, युवाओं के बीच खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढाना, युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं एवं प्रतिस्पर्धाओं के अवसर उपलब्ध कराना एवं मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस का सृजन करना। इसी क्रम में बक्सर जिला अंतर्गत में कुल 97 पंचायतों में विभागीय मानक के अनुरूप कुल 112 खेल मैदान हेतु स्थल चिन्हित किये गये है। जिसमें 83 सरकारी विद्यालयों के परिसर में है, 28 अन्य बिहार सरकार की भूमि एवं 01 अभियंत्रण कॉलेज में है।

कुल योजना की प्राक्कलित राशि 1035.37 लाख रूपये है। विभागीय निर्देशानुसार तीन प्रकार के भूमि पर खेल मैदान विकसित किया जाना है। 01 एकड से कम भूमि पर अनिवार्य रूप से 04 खेल गतिविधियाँ यथा बास्केबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबाल एवं रनिंग ट्रैक बनाया जाना है। 01 से 1.5 एकड एवं 04 एकड तक में भूमि उपलब्धता के आधार पर बास्केटबॉल, बॉलीबाल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक, खो-खो, ऊँची कूद, लंबी कूद, स्टोर रूम बनाया जायेगा। खेल जीवन का अमूल्य हिस्सा है एवं खेल से ही बालकों/बालिकाओं का सर्वांगीण विकास संभव है। खेल के माध्यम से ही बच्चों में जीत का जुनून जन्म लेता है। गाँवों में तो खेल बच्चों के लिये नितांत आवश्यक है। खेल मैदान विकास से बच्चों को उचित वातावरण एवं एक आधारभूत प्लेटफार्म मिलता है। प्रतिभाएँ गाँवों से ही उभरती है, गाँवों से ही निकलकर ये प्रतिभाएँ देश का सम्मान बना करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *