
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पाण्डेयपट्टी में इम्युनाईजेशन कॉर्नर का उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा टीकाकरण सत्र में 14 नवजात शिशु एवं 03 गर्भवती माताओं को टीकाकरण से आच्छादित किया गया।
बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए पूर्व से जिले के लगभग 1900 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र का प्रत्येक माह आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 47600 बच्चों को पूर्ण टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य है। परंतु कुछ बच्चे अभी भी पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह जाते है।
इस लक्ष्य के शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए चरणबद्ध तरीके से राज्य के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को टीकाकरण करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। बक्सर जिले में प्रथम चरण में सभी प्रखण्डों के दो-दो (22) चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण की शुरूआत 15 सितम्बर 2024 से किया गया है।
आज 03.01.2025 को द्वितीय चरण का उद्घाटन माननीय मंत्री, स्वास्थ्य विभाग बिहार के द्वारा सारण जिलान्तर्गत सोनपुर प्रखण्ड के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शाहपुर से किया जा रहा है।
बक्सर जिले में द्वितीय चरण के लिए सभी प्रखण्डों (चौगाई एवं केसठ को छोड़कर) के 19 चिन्हित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, पाण्डेयपट्टी में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, श्वेता सिंह एवं ए0एन0एम0 किरण कुमारी पदस्थापित है। यह संस्थान प्रत्येक कार्यदिवस को संचालित है। यहाँ पर स्वास्थ्य उपलब्ध सुविधाए:-
OPD- ओपीडी सेवा सुबह 09ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक।
निःशुल्क जाँच- 14 प्रकार के एवं निःशुल्क औषधि 151 प्रकार की उपलब्धता है।
- NCD कार्यक्रम अन्तर्गत बी0पी0, सुगर, कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग सुविधा की उपलब्धा।
- प्रसव पूर्व जाँच एवं प्रसवोंपरांत देखभाल।
- नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार।
- परिवार नियोजन सेवा सघन की उपलब्धता प्न्ब्क् अंतरा गर्भनिरोध सुई, छाया माला एन, निरोध की उपलब्धता।
- परामर्श एवं देखभाल सेवा।
- योग एवं वेलनेस सेवा।
कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, बक्सर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखण्ड बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड बक्सर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एण्ड मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, एस0एम0सी0- युनिसेफ, वी0सी0सी0एम0-यु0एन0डी0पी0, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, सी0एच0ओ0, आशा कार्यकता एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

