
सुरक्षित शनिवार को भुकंप से बचाव के बारें में बच्चों को दी गई जानकारी
डुमरांव. बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप 2015-2030 में शिक्षा विभाग को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को निरंतरता प्रदान करते हुए प्रत्येक शनिवार को विद्यालयों में आयोजित करें. जनवरी माह के तीसरे शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया में फोकल शिक्षक तबरेज आलम द्वारा भूकंप से बचाव पर चर्चा करते हुए बच्चों को बताया गया कि यदि आप घर के बाहर हो तो जहां है, वहीं पर खड़े रहें. वहां से न हिले.
यदि आप घर पर हो तो खिड़कियों से दूर रहें, नही तो शीशे के टूटे हुए टुकड़े आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मजबूत मेज के नीचे छिपे या अंदरूनी दीवार के स्तंभ के सहारे खड़े रहें. प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के निरंतरता एवं विस्तार से बच्चों में जोखिमों की पहचान उनके समझ एवं उनसे निपटने की क्षमता का विकास हो रहा है.
शिक्षक रवि रंजन भारती ने बताया कि जब बच्चों में आपदाओं के जोखिमों की पहचान उनकी समझ एवं निपटने की क्षमता का विकास होगा तो वे बचपन से लेकर वृद्धावस्था पर्यंत आपदाओं से सुरक्षित बने रहेंगे. मौके पर शिक्षा सेवक मो. रहमतुल्लाह बाल संसद के साथ छात्राओं में प्रियल राज, सलोनी, कार्तिक, सरोज, कृष, आयुष, सुधा, शिवानी, अमृता, सितजल, अनुष्का, डिम्पल आदि शामिल हुए.
वहीं मध्य विद्यालय छतनवार में नोडल शिक्षिका पुनम कुमारी व जय कुमारी ने बच्चों को भुकंप से बचाव की जानकारी दी. इस दौरान बच्चों को एक से बढकर एक पेंटिग बनाकर प्रस्तुत किया. विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षित शनिवार को बच्चों को जानकारी दी जाती है, ताकि भविष्य में काम आ सके.
