बक्सरबिहार

ICDS के 3 महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण करते हुए DM ने वेतन स्थगित करने का DPO को दिया निर्देश

माह अगस्त में शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुनिश्चित कराते हुए पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्टि भी कराएंगे। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में अन्य मानकों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि 31 अगस्त 2024 तक कराने का दिया निर्देश

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आईसीडीएस की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस बक्सर एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि टीएचआर वितरण में जो सामग्री वितरित किया जाता है, उसकी मात्रा एवं अन्य सूचना सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक 05 अप्रैल 2024 को प्रखंड चौगाई एवं केसठ अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में पाए गए कमियों/त्रुटियों का अनुपालन प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त है। दिनांक 26 जून 2024 को ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में पाए गए कमियों/त्रुटियों का अनुपालन प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त है। दिनांक 16 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी के द्वारा डुमरांव केंद्र संख्या 179 एवं ब्रह्मपुर प्रखंड के केंद्र संख्या 171 का निरीक्षण किया गया के क्रम में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त है।

साथ ही दिनांक 16 अगस्त 2024 को टीएचआर वितरण में प्राप्त कमियों का अनुपालन अब तक अप्राप्त है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम प्राधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम प्राधिकारी को उक्त सभी का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा कम आंगनबाडी केंद्रों पर निरीक्षण किये जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। साथ ही सबसे कम आंगनबाडी केंद्र निरीक्षण करने वाले 03 महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि माह अगस्त में शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुनिश्चित कराते हुए पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्टि भी कराएंगे। साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप में अन्य मानको की शत प्रतिशत प्रविष्टि 31 अगस्त 2024 तक कराने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिले के शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ देने का निदेश दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों को निदेशित किया गया कि जिला अंतर्गत सभी अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *