मोतीहारी : जीविका, स्वास्थ्य विभाग एवं बुनियाद केंद्र के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में जीविका दीदियों को दी गई जानकारी
स्क्रीनिंग के बाद मुफ्त दवा का किया गया वितरण
मोतिहारी। जिले के पिपरा कोठी प्रखंड के अंतर्गत जीविका, स्वास्थ्य विभाग एवं बुनियाद केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन हिमालय जीविका महिला संकुल संघ, जीवधारा, पिपरा कोठी में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंम्भ जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान के द्वारा दीप प्रजव्लित कर किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में जीविका दीदियों का एनसीडी स्क्रीनिंग के तहत ब्लड प्रेशर, डाईबीटीज एवं कैंसर का स्क्रीनिंग किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर भाव्या गुप्ता ने कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में जीविका दीदियों के साथ विस्तार से चर्चा किया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ के द्वारा स्क्रीनिंग के बाद मुफ्त दवा का वितरण किया गया।
बुनियाद केंद्र के द्वारा वृद्धजन, दिव्यांग एवं विधवा हेतु विशेष नेत्र जांच, फिजियो जॉच, श्रवण वाक् के साथ वृद्धा एवं विधवा पेंशन संबंधित सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर लगभग 140 जीविका दीदियों सहित उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच की गईं|
तंबाकू, सिगरेट व गुटखा का सेवन न करें
डाक्टर भाव्या गुप्ता ने बताया की कैंप में आने वाले अधिकांश मरीज मुंह के छाले, पाचन क्रिया ठीक न होने, भूख न लगने आदि दिक्कतों से परेशान थे।डॉक्टर ने कैंप के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू, सिगरेट व गुटखा का सेवन कतई न करें। फल व सब्जियां भी धोकर खाएं या सेवन में लाएं। प्रदूषण से बचने का प्रयास करें। इन उपायों पर अमल करने से ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है।
मौके पर जीविका प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण रमण कुमार, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र नवीन कुमार नवीन, एनसीडी आशीष रंजन, जीविका बीपीएम राजीव प्रसाद, कुलसुम अमृता रंजन, शिव शंकर, निधि कुमारी, अमित कुमार राम, रंजू कुमारी व अन्य लोग उपस्थित थे।