पूर्णियाबिहार

कसबा, पूर्णिया में विराट संत महाचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन, स्थापना एवं भव्य मंदिर शिलान्यास

पूर्णिया। मां महाकाली मंदिर, श्री राम ठाकुरबाड़ी, आर्य नगर हाट, कसबा, पूर्णिया में नव दिवसीय विराट संत महाचंडी महायज्ञ का शुभारंभ भव्य रूप से हुआ। यह आयोजन गुप्त नवरात्रि के साथ मां महाकाली तथा केदारनाथ आकृति शिवलिंग स्थापना एवं महागणपति भव्य मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर किया गया।

इस महायज्ञ में दूर-दूर के प्रख्यात संत-महात्माओं, विद्वान आचार्यों एवं श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति देखी गई। यज्ञ का शुभारंभ विधि-विधानपूर्वक हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मां महाकाली की भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ-साथ केदारनाथ आकृति शिवलिंग की स्थापना की गई, जिससे श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर महागणपति भव्य मंदिर का शिलान्यास भी किया गया, जिसका निर्माण भक्तों के सहयोग से होगा। मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को एक नया आध्यात्मिक केंद्र प्राप्त होगा।इस आयोजन में देशभर से आए संत-महात्माओं ने प्रवचन दिए और भक्तों को धर्म, साधना और समाज सेवा का संदेश दिया।

महायज्ञ के दौरान विशेष भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजकों ने बताया कि यह महायज्ञ विश्व शांति, जनकल्याण और आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित है। शोभा यात्रा विभिन्न सड़क, गली-मोहल्लों होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा।

इस ऐतिहासिक आयोजन से क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ और भक्तों में अपार उत्साह देखा गया। तिवारी बाबा जी महाराज के नेतृत्व में शोभायात्रा निकला। प्रतिदिन कथा वाचक बाल व्यास प्रज्ञा शुक्ला प्रसून जी का कथा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *