बक्सर : गुरूवार को को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे के बीच GeM पोर्टल पर सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित हुआ।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त महोदय के अध्यक्षता में सभी प्रतिभागियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं को लागू करने के क्रम में लोक सेवक को विभिन्न प्रकार का क्रय जैसे:- डस्टबिन, फर्नीचर, कंप्यूटर, सीसीटीवी आदि एवं सेवा प्रदाता, आउट सोर्सिंग एजेंसी का चयन आदि से संबंधित प्रशिक्षण, मुख्य प्रशिक्षक, वित्त विभाग में GeM पोर्टल के प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि इम्तियाज अंसारी के द्वारा GeM पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में वरीय कोषागार पदाधिकारी बक्सर, सहायक कोषागार पदाधिकारी बक्सर, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया। प्रतिभागियो ने उत्साह के साथ प्रशिक्षणमें भाग लिया एवं इसे लाभप्रद बताया।